पहले बोलेरो बाइक में ठोकी, फिर सिर में मारी लोहे की रॉड

अज्ञात नम्बरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वालों पर जताया शक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक के दुपहिया में जान-बूझकर बोलेरो (bolero) गाड़ी की टक्कर मारने व नीचे गिरने पर सिर मं लोहे की रॉड से वार कर घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में बोलेरो गाड़ी सवार चार-पांच अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। युवक ने उसे कुछ दिन पहले अज्ञात नम्बरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वालों पर हमला करने का शक जताया है। Hanumangarh News

दूध देने के लिए गांव से मोटर साइकिल पर फैक्ट्री पहुंचा | Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार गंगाधर (27) पुत्र प्रेमसुख ब्राह्मण निवासी मन्दरपुरा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि नोहर से खुइयां रोड पर रोही मन्दरपुरा में उसकी बालाजी प्लास्टिक उद्योग के नाम से फैक्ट्री है। वह रविवार की रात्रि करीब 10.30 बजे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को दूध देने के लिए गांव से अपनी मोटर साइकिल पर फैक्ट्री पहुंचा। दूध देकर वापस घर के लिए रवाना हुआ तो फैक्ट्री से करीब एक किलोमीटर दूर सडक़ पर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। जब उसने अपनी मोटर साइकिल, बोलेरो गाड़ी के पास निकाली तो बोलेरो चालक ने अपना वाहन उसकी मोटर साइकिल के पीछे लगा दिया। Hanumangarh News

बोलेरो गाड़ी का चालक अपने वाहन को मोटर साइकिल के पास से आगे निकालकर ले गया। उसके बाद बोलेरो गाड़ी को सडक़ के किनारे रोक लिया। जब उसने फिर बोलेरो गाड़ी के पास से मोटर साइकिल क्रॉस की तो बोलेरो गाड़ी के चालक ने फिर मोटर साइकिल के पीछे बोलेरो गाड़ी लगा दी। जब वह अपने गांव के जोतराम मंदिर से थोड़ा आगे सडक़ पर पहुंचा तो बोलेरो गाड़ी के चालक ने पीछे से मोटर साइकिल में वाहन की टक्कर मारी। टक्कर लगते ही उसकी मोटर साइकिल कच्चे रास्ते पर गिर गई।

बोलेरो गाड़ी में से 4-5 आदमी उतरे

तब बोलेरो गाड़ी में से 4-5 आदमी उतरे। इनमें से एक के हाथ में लोहे की रॉड थी। उसने सिर में लोहे की रॉड से वार किया जबकि अन्य ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गया। होश आने के बाद पैदल-पैदल चलकर पास में ही सत्यनारायण ब्राह्मण की ढाणी में गया। इन्होंने उसके परिवार वालों को सूचना दी। उसके परिवार वाले गाड़ी लेकर आए व नोहर के सरकारी अस्पताल लेकर गए।

वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद उसका हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज करवाया गया। गंगाधर के अनुसार कुछ दिन पहले उसके पास मोबाइल नम्बर 70232201400 व 8233264023 से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसे शक है कि कॉल करने वाले लोगों ने ही उस पर हमला किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रमेशसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– घर की तलाशी के दौरान मिला पिस्तौल व कारतूस