हिमाचल में सीजन का पहला हिमपात

Snowfall In Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल स्पीति और चंबा जिले के पांगी और भरमौर इलाकों में सीजन की पहला हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति के प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रा ,कुजुम दर्रा, बारालाचा पास सहित अनेक स्थानों पर बर्फबारी हुई। बारालाचा दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात होने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। दारचा व सरचू में कई वाहन भी फंस गए हैं। हालांकि इस वर्ष अटल टनल से लाहुल के लिए यातायात खुला है। ऐसे में इस बार घाटी के लोगों को राहत हुई है। ऐसे में घाटी का तापमान भी माइनस तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है। अभी भी मौसम के तेवर बदले हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले चौबीस घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में रात के समय बारिश हुई है जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। मनाली, चंबा और डलहौजी में एक मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। हालांकि प्रदेश में पिछले लगभग 2 माह से बारिश नहीं हुई है। राजधानी शिमला में आसमान पर हल्के बादल छाये रहे लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के आसार नहीं है। केलांग में आज का सबसे कम न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.8 डिग्री रहा जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में 2.3 डिग्री, मनाली 4.8 डिग्री, मंडल 7.0 डिग्री, भुंतर 8.2 डिग्री, डलहौजी 8.4 डिग्री, शिमला के कुफरी में 9.3 डिग्री, उना में 9.9 डिग्री, सोलन 8.8 डिग्री जबकि राजधानी सहित अन्य शहरों में न्यूनतम पारा 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।