स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश नाकाम, संयुक्त अभियान को मिली बड़ी कार्रवाई
- पाकिस्तान समर्थित मॉड्यूल के पास से हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Mohali News: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आॅपरेटिव हरविंदर रिंदा के निर्देश पर चल रहे एक बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क विदेशी संचालकों मन्नू अगवान, गोपी नवाशहरिया और जीशान अख्तर के इशारे पर सक्रिय था। Mohali News
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे स्वतंत्रता दिवस पर संभावित हमलों को टाला जा सका। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 86पी हैंड ग्रेनेड, .30 बोर की पिस्तौल, दो कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए। यह मॉड्यूल हाल ही में एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान पर हमले की योजना बना चुका था और स्वतंत्रता दिवस पर इसी तरह के हमलों का जिम्मा सौंपा गया था।
आरोपियों को विदेश में बैठे जीशान व मन्नू से मिल रहे थे सीधे निर्देश
डीजीपी यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे जीशान अख्तर और बीकेआई के सरगना मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। मन्नू अगवान पाकिस्तान स्थित बीकेआई आॅपरेटिव हरविंदर रिंदा के साथ मिलकर काम कर रहा है। बरामदगी के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाबी फायर में वह घायल हो गया और उसे एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नवाशहर, एसबीएस नगर में भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने कहा कि राज्य में आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करना और शांति एवं जन सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। Mohali News
यह भी पढ़ें:– पोंग बांध से छोड़ा पानी, टांडा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न