के डी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

Bulandshahr-NEWS
Bulandshahr: के डी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

जीवन कौशल हेतु विभिन्न गतिविधियों का होगा समावेश

बुलन्दशहर/ औरंगाबाद
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में समर कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मैनेजर अर्पित ठाकुर ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। नियमित योग करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।

प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता है। इसी उद्देश्य को लेकर ग्रीष्म कालीन अवकाश में पांच दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया है। शिविर में योगा, डांस क्लास , म्यूजिक क्लास, कुकिंग, जूडो-कराटे ,रुम मैनेजमेंट,टेबल टेनिस, क्रिकेट आर्ट एंड क्राफ्ट आदि की ट्रैनिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। शिविर 27 मई तक चलेगा। शिविर में बच्चों ने योगा किया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।

bulandshahr
bulandshahr

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here