बिगराऊ के मामूली विरोध के बाद मुख्य मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण

Bulandshahr News
जेसीबी मशीन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिगराऊ में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में मामूली विरोध के बाद गांव के मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) को हटवाया गया। मंगलवार को नायब तहसीलदार विपिन कुमार एवं पीडब्ल्यूडी एई अभिषेक कुमार अन्य कर्मी व भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ अपने मकानों के आगे पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था।

यह भी पढ़ें:– मंडप छोड़ भागा दूल्हा, दुल्हन ने धर दबोचा

विभागीय अधिकारियों ने कई बार ग्रामीणों से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की बात कही गई, लेकिन उसके बाद भी मकान स्वामियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। राजीव कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को जेसीबी मशीन द्वारा मार्ग किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ मकान स्वामियों द्वारा विरोध किया गया। लेकिन विरोध के बाद भी अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।कार्यवाही के दौरान करीब दो दर्जन मकानों को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी व प्रशासन मौजूद रहा।