बुलन्दशहर: डीएम ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कार्यदाई दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Bulandshahr News
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह जल निगम एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए।

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के कार्यो की जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह (Chandra Prakash Singh) ने कैम्प कार्यालय पर जल निगम एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विस्तृत रूप से समीक्षा की। समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामो में निर्माण कार्य को लेकर समस्या आ रही है वहां पर वार्ता कर समस्या का निराकरण कर कार्य कराये जाए। समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेजी से कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– अभिनव सिवाच को यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 12वीं रैंक मिला, गोरखपुर में उत्साह का माहौल

उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। यदि सम्बंधित कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे नहीं किये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा गांवों में पाइप लाइन डालने के उपरांत सड़क को सही गुणवत्ता से नहीं बनाया जा रहा है जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए निर्देशित किया गया कि पाइप लाइन डाले जाने के उपरांत सड़क को गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाये।

इसके साथ ही पाइप लाइन की टेस्टिंग (Pipeline Testing) के उपरांत जहां पर भी फॉल्ट मिलता है उसे तत्काल सही कराया जाए। हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है इसलिए इसी के दृष्टिगत कार्यो को किया जाए। जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित एजेंसियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्य निर्धारित समय मे पूर्ण कराये जाये। इसके साथ ही योजना की प्रगति से भी अवगत कराया जाए। निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन योजना के कार्यो की निगरानी के लिए बनाई गई टास्क फोर्स समिति से भी गांवों में निरीक्षण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।