अंबाला में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

Kaithal News
Dengue: अंबाला में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

अंबाला जिले में डेंगू के 5 मामले दर्ज

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Ambala News: बरसात के बीच अंबाला जिले में डेंगू के 5 मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार कर दिए हैं और दवाओं का स्टॉक भी दुरुस्त बताया जा रहा है। डॉक्टर शुरूआती लक्षण जैसे तेज बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द पर तुरंत जाँच कराने की सलाह दे रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर पर इंतजाम भले बेहतर दिख रहे हों, लेकिन असली चुनौती अस्पताल के बाहर है। शहर और कस्बों में जगह-जगह जमा पानी एडीज मच्छर के लिए सबसे मुफीद साबित हो रहा है। Ambala News

यही वजह है कि प्रशासन की सक्रियता तब ही मायने रखती है, जब मोहल्लों, स्कूलों, बाजारों और खाली प्लॉटों में पानी रुकने न दिया जाए। जिला सर्जन डॉ. राकेश सहल ने बताया कि नगर निगम, जिला परिषद और अन्य एजेंसियों को जलभराव रोकने, फॉगिंग बढ़ाने और लारवा सर्वे तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके मुताबिक केवल आदेश जारी करना काफी नहीं है, समयबद्ध सफाई और नियमित निरीक्षण ही कामयाबी की असली कसौटी हैं। अक्सर यही कड़ी ढीली पड़ जाती है। Ambala News