चक 27 एसटीजी स्थित गोदाम से गेहूं के बीज भरे पांच सौ थैले चोरी

Hanumangarh News
File Photo

हनुमानगढ़। रात्रि को दीवार फांदकर गोदाम प्रांगण में घुसे अज्ञात चोर गेहूं के बीज से भरे पांच सौ थैले चोरी कर ले गए। मामला पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 27 एसटीजी का है। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार दयाराम (32) पुत्र सोहनलाल गोस्वामी निवासी पंडितांवाली ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह कुबेर हाइब्रिड सीड्स फर्म, पीलीबंगा का मैनेजर है। उनकी फर्म ने एसटीजी नहर रोही चक 27 एसटीजी में गोदाम बनाकर गेहूं व जौ के सीड्स का स्टॉक कर रखा है। Hanumangarh News

उक्त परिसर के चारों तरफ करीब 7-8 फीट की चारदीवारी की हुई है तथा बीच में गोदाम बना हुआ है। गोदाम के दोनों साइड बीज से भरे थैलों का स्टॉक लगा है। 22-23 नवम्बर की रात्रि को किसी समय अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर गोदाम में घुसे और गोदाम से 500 थैले गेहूं सीड्स के किसी अज्ञात वाहन में भरकर चोरी कर ले गए। वे दो दिन तक गोदाम सम्भालने नहीं गए। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गोदाम में जाने पर घटना के बारे में पता चला। गोदाम से चोरी हुए थैलों पर कुबेर हाइब्रिड सीड्स का लोगो छपा हुआ है। सभी थैलों की भराई 40 किलोग्राम की है। चोरीशुदा थैलों में गेहूं की अलग-अलग वैरायटी है। उन्होंने अपने स्तर पर अज्ञात चोरों की तलाश व पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई वीरचन्द को सौंपी। Hanumangarh News