Theft News: मिस्त्री की जेब से 500 डॉलर चोरी, रुपए में बदलवाने आ रहा था सरसा

Sirsa News
Sirsa News: मिस्त्री की जेब से 500 डॉलर चोरी, रुपए में बदलवाने आ रहा था सरसा

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Dollar Theft: जिले में एक मिस्त्री की जेब काटकर बाइक राइडर्स ने 500 यूएस डॉलर चुरा लिए। जेब में जरूरी कागजात भी थे, जो चोरों ने निकाल लिए। पुलिस को दी शिकायत में ऐलनाबाद के गांव मिजार्पुर निवासी विजय कंबोज ने बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक का मिस्त्री है। उसके चाचा लेखराज बाहर विदेश यूएसए में रहते हैं। उनकी गांव में कोठी है और उनका मकान बनवाया था। इसके बदले उन्होंने डॉलर दिए हुए हैं। ऐसे में जरूरत पड़े पर उनको सरसा के रिया मनी में बदलवा लेते हैं। Sirsa News

शुक्रवार दोपहर को वह ऐलनाबाद से डॉलर बदलवाने के लिए बाइक पर सवार होकर सरसा आ रहा था। उस समय उसकी पजामा-कुर्ते की जेब में 500 डॉलर यानी 35 हजार रुपए थे। जब वह रानियां रोड पर प्राचीन मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से ब्लैक स्पलेंडर पर सवार होकर तीन युवक आए। तीनों युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उन्होंने आते ही पीछे से चलती बाइक पर छीनाझपटी कर उसकी जेब काट ली। जब में 500 डॉलर और वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड सहित बाइक की आरसी थी, जो चोरी कर ले गए। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी प्राप्त हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– पिता ने विज्ञान से दुनिया जीती, बेटे ने खेल से दिल: ट्योढ़ी और बागपत का नाम फिर रोशन