तेलंगाना में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

वारंगल/तेलंगाना (एजेंसी)। तेलंगाना में वारंगल (Warangal) जिले के वर्धन्नापेट मंडल के येलांडु में बुधवार तड़के एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब ऑटो रिक्शा में सवार लोग वारंगल से थोरुरु जा रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मजदूरों के रूप में की गई है जो शहद बेचने का काम करते थे। पुलिस को आशंका है कि ट्रक चालक के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– जुलाई में फुटकर महंगाई बढ़कर 7.44% हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here