पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम से मांगी 5 लाख रंगदारी

Gurugram News
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम से मांगी 5 लाख रंगदारी

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। पुलिस ने मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के छोटे भाई की महिला केयर टेकर को युवराज सिंह की मां से 5 लाख रुपये की रंगदारी लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने पूर्व क्रिकेटर, उनकी मां और परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने उसके कब्जे से नकदी बरामद की और डीएलएफ फेज 1 पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। Gurugram News

डीएलएफ फेज 1 निवासी पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वर्ष 2022 में युवराज के भाई जोरावर सिंह की केयर टेकर के रूप में हेमा कौशिक उर्फ ​​डिंपी नामक महिला को काम पर रखा गया था। जोरावर सिंह पिछले कई सालों से डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। शबनम सिंह ने कहा कि हेमा को 20 दिन बाद ही काम से हटा दिया गया, क्योंकि वह प्रोफेशनल नहीं थीं। Gurgaon News

शबनम ने बताया कि मई 2023 में, हेमा कौशिक उर्फ ​​डिंपी ने उन्हें कॉल करना और व्हाट्सएप संदेश भेजना शुरू कर दिया। जिसमें उसने धमकी दी कि वह झूठे मामले में फंसाकर मेरे परिवार को बदनाम कर देगी। इसके लिए हेमा ने 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 19 जुलाई को हेमा कौशिक ने व्हाट्सएप मैसेज में धमकी दी कि वह 23 जुलाई को केस करेगी और परिवार को बदनाम करेगी। शबनम ने हेमा को कहा कि रकम बहुत बड़ी है। सोमवार तक 5 लाख रुपये देने का फैसला किया गया था, लेकिन इसे मंगलवार के लिए टाल दिया गया और वे पुलिस के पास गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जब आरोपी महिला हेमा कौशिक उर्फ ​​डिंपी मेगा मॉल में 5 लाख रुपये लेने पहुंची तो पुलिस टीम ने उसे शबनम सिंह से पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी पूर्व नीतेश कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान दक्षिणी दिल्ली के मालवी गांव निवासी नितेश कौशिक की पत्नी हेमा कौशिक उर्फ ​​डिंपी के रूप में की गई है। उसके कब्जे से 5 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. हम आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का, जलालाबाद व अबोहर में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here