फाजिल्का, जलालाबाद व अबोहर में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Abohar News
नशा तस्करों के खंगाले जा रहे घर, बिना नंबर बाइकें होंगी सीज

नशा तस्करों के खंगाले जा रहे घर, बिना नंबर बाइकें होंगी सीज | Abohar News

फाजिल्का/अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जिले के एसएसपी मनजीत सिंह के आदेशों पर जिले भर मेें असामाजिक तत्वों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आज फाजिल्का, जलालाबाद व अबोहर में सीएएसओ आॅप्रेशन चलाया गया। अबोहर में इसकी शुरुआत अनाज मंडी से एसपीडी गुरमीत सिंह संधू की देखरेख में की गई। जिसके तहत अबोहर सब डिवीजन के अंतर्गत आते ऐरियों में सर्च आप्रेशन चलाया गया। इस मौके पर डीएसपी सुखविंदर सिंह तथा सिटी 1, सिटी टू, थाना बहाववाला, थाना सदर, खुईयां सरवर और सभी चौकियों के प्रभारी व भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। Abohar News

एसपीडी और डीएसपी ने बताया कि राज्य के डीजीपी के आदेशों पर पूरे पंजाब मे कासो अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिंकजा कसा जा रह है। जिसके तहत ही अबोहर में भी यह अभियान शुरु किया गया है और शहर के संवेनशील एरियों में जाकर चैकिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें नशा तस्करों एवं नशे के आदि लोगों के घरों पर दबिश देंगी। इस दौरान नशे के अलावा बिनां नंबरी बाईक व अन्य वहीकलों को भी कब्जे में लिया जाएगा क्योंकि अधिकतर नशा तस्कर व असामाजिक ऐसे बाईक्स का ही इस्तेमाल करते हैं। उन्होनें बताया कि नशा तस्करों का सहयोग करने वाले उनके पारिवारिक सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यही लोग उन्हें पुलिस से बचाने में सरंक्षण देते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम तक की कार्रवाई की रिपोर्ट उन तक पहुंच जाएगी जिससे एसएसपी को सौंपा जाएगा। Fazilka News

यह भी पढ़ें:–सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया