बल्लूआना विधायक ने शेरगढ़ में गलियों और नालियों के प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर

Fazilka News
फाजिल्का स्थित बल्लूआना विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने हल्के के गांव शेरगढ़ में गलियों और नालियों के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा।

गांव वासियों की समस्याएं सुनी, गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही सरकार

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। फाजिल्का स्थित बल्लूआना विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने हल्के के गांव शेरगढ़ (Shergarh) में गलियों और नालियों के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा। इस उपरांत उन्होंने गांव शेरगढ़ में जन सुनवाई करके गांव वासियों की मुश्किलें सुनीं और मौके पर हल भी किया। उन्होंने गांव वासियों को विश्वास दिलाया की उनके गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। Fazilka News

विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के विकास के साथ-साथ गांवों के विकास करने में विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि बल्लूआना हल्के के गांवों के विकास के लिए भी किसी तरह की कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। विकास कार्यों के लिए किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हल्का निवासियों की समस्या और मांगों अनुसार ही सभी विकास प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं। हल्के में बहुत सारे विकास कार्य जहां मुकम्मल हो चुके हैं, वहीं कई बड़े प्रोजेक्टों का काम भी चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार शहर के साथ-साथ गांवों के विकास के लिए निरंतर यत्न कर रही है। मेरी भी यह दिली इच्छा है कि मेरे हल्के का कोई भी गांव विकास पक्ष से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी बाजी से ऊपर उठकर अपने हल्के के विकास के लिए यत्न कर रहे हैं। यदि उनके हल्के का कोई भी गांव विकास पक्ष से वंचित है तो उनके ध्यान में लाएं, जिससे उस गांव का विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने में कोई ढील नहीं की जाएगी। इस मौके सुधीर, गांव वासी और आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडरशिप उपस्थित थी। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– पेट्रोल पंप संचालक से रुपयों से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार