Indian Railway Bihar: पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहारवासियों को एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी है। सोमवार को अपने बिहार दौरे के दौरान उन्होंने इन ट्रेनों के संचालन की घोषणा की, जिनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इनमें पटना से दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस प्रमुख है। इसके अतिरिक्त दरभंगा-लखनऊ तथा मालदा टाउन-लखनऊ के बीच सप्ताह में एक-एक बार चलने वाली अमृत भारत ट्रेनें भी शामिल हैं। वहीं, सहरसा-अमृतसर तथा जोगबनी-इरोड (तमिलनाडु) के बीच भी नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना घोषित की गई है। Bihar Railway News
रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में रेलवे अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए जल्द ही कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से
- भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (53 किमी) — 1,156 करोड़ रुपये की लागत से
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का दोहरीकरण (104 किमी) — 2,017 करोड़ रुपये की लागत से
- रामपुरहाट-भागलपुर रेलखंड का दोहरीकरण (177 किमी) — 3,000 करोड़ रुपये की लागत से।
दो नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया शीघ्र शुरू किए जाएंगे
वैष्णव ने यह भी बताया कि बिहार में दो नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) शीघ्र शुरू किए जाएंगे। इनमें एक पाटलिपुत्र में 53 करोड़ रुपये की लागत से और दूसरा दरभंगा में 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे राष्ट्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभा रहा है। पिछले 11 वर्षों में देश में 33,000 किलोमीटर से अधिक नई रेल पटरियाँ बिछाई गई हैं, जो इस विकास की गवाही देती हैं।
इससे पूर्व सोमवार को रेल मंत्री ने बिहार के कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। यह निरीक्षण यात्रा पटना से शुरू होकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर तथा सोनपुर मंडलों के स्टेशनों तक की गई। निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री के साथ विधायक श्री संजीव चौरसिया, रेलवे महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, तथा डीआरएम जयंत कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से बिहार की जनता को सुगम, सुरक्षित और सुलभ रेल परिवहन के लिए निरंतर नई सौगातें दी जा रही हैं। Bihar Railway News
Narendra Modi in BRICS summit 2025: नरेंद्र मोदी संभालेंगे ब्रिक्स की अध्यक्षता, एजेंडा बताया