जिला मुख्यालय पर कोरोना के पांच रोगी

corona

आज दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में तीन सप्ताह में कोरोना (Corona) के छह रोगी मिल चुके। इसमें से पांच रोगी अभी कोरोना एक्टिव हैं। वायरल बुखार, गले में संक्रमण और जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ने से गुरुवार को दो और कोरोना संक्रमित मिले। जिला अस्पताल की कोविड टेस्टिंग लैब में गुरुवार को 14 सैंपलों की जांच हुई। कोरोना संक्रमित रोगियों में से एक रोगी बजरंग विहार और दूसरा मीरा चौक क्षेत्र का है। दोनों की हालात सामान्य बताई गई है।

यह भी पढ़ें:– कमरे में आग लगने से झुलसे व्यक्ति की मौत

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. केएस कामरा और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य के अनुसार दोनों नए रोगियों से संपर्क किया है। रोगियों को ज्यादा तकलीफ नहीं है। कुछ दिन पूर्व इन्हें बुखार, जुकाम और गले में खराश हुई थी। कई दिन तक राहत न मिलने पर जिला अस्पताल की ओपीडी में ही दोनों के सैंपल लिए थे। इससे पहले 16 मार्च को जेसीटी मिल क्षेत्र में एक महिला कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मिली थी, 29 मार्च को एक डॉक्टर व उनकी पत्नी और फिर एक निजी डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैे

इधर जिला अस्पताल में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 30 प्रतिशत रोगी बुखार, गले में खराबी, जुकाम और खांसी के आ रहे हैं। पीएमओ डॉ. केएस कामरा के अनुसार वायरल बुखार और सांस की तकलीफ वाले रोगियों को कोविड जांच करवाने की सलाह दी जा रही है। ज्यादातर रोगियों में संक्रमण गले तक ही मिल रहा है।

बीकानेर में आज कुल 12 कोविड पॉजिटिव आये

बीकानेर में आज कुल 12 कोविड (Covid-19) पॉजिटिव आये है जिसमें से 4 पहले से पीबीएम में भर्ती है। एक चूरु, एक सियासर चौगान, एक दुलचसार, एक नोखा तथा बाकी बीकानेर के है। एक रोगी की उड़ीसा व एक कोविड पॉजिटिव की जयपुर की ट्रैवल हिस्ट्री है। सभी के कोविड वैक्सीन लगी हुई है। 4 पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं और 8 घर पर ही आइसोलेटेड हैं। सिर्फ़ चार के हल्के लक्षण है व आठ के कोई लक्षण नहीं है। बीकानेर में अब 32 ऐक्टिव केस हो गये हैं। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने आज जूम वीसी के माध्यम से जिÞले के सभी अधिकारी/ चिकित्सकों ने कोविड की रोकथाम के बारे में चर्चा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here