Ludhiana: कार डिवाइडर से टकराने पर पांच लोगों की मौत  

Ludhiana News
Ludhiana News: कार डिवाइडर से टकराने पर पांच लोगों की मौत

लाधोवाल टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

लुधियाना (सच कहूँ ब्यूरो)। Ludhiana Road Accident News: पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा लाधोवाल टोल प्लाजा के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी शव क्षत-विक्षत हो गए। शवों को सिविल अस्पताल लाया गया। मृतकों में दो नाबालिग लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मंजीत सिंह ने बताया कि पहली नजर में दुर्घटना का कारण कार की अत्यधिक रफ्तार प्रतीत होता है।

शुरूआती जानकारी के अनुसार, पांचों दोस्त वीकेंड पर जगरांव शहर से लुधियाना आए थे। मृतकों में से तीन की पहचान सिमरनजीत, सतपाल और वीरू के रूप में हुई है, जो सभी जगरांव शहर के निवासी थे।   जानकारी के मुताबिक, कार साउथ सिटी से लाधोवाल जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर के बाद कार काफी दूर तक घिसटती चली गई।  लाधोवाल पुलिस थाना से सहायक उप निरीक्षक कश्मीर सिंह मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। शवों को कार से निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिवार से संपर्क किया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– संगरूर में दर्जनों स्थानों पर बिजली बिल के खिलाफ धरने