ई-बीट सिस्टम से जुड़े 119 राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • कर्नाटक की तर्ज पर शुरू हुआ स्मार्ट ई-बीट सिस्टम

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में किया शुभारंभ

  • बीट पर तैनात मोटरसाईकिल राइडरों की हाजिरी ऐप पर लगेगी

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार हाईटेक होती जा रही गुरुग्राम पुलिस का बीट सिस्टम भी अब हाईटेक और प्रभावी हो गया है। सोमवार को यहां स्मार्ट ई-बीट सिस्टम का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधिवत रूप से इसकी शुरूआत की। उन्होंने इस सिस्टम से जुड़े पुलिस के 119 मोटरसाईकिल राइडर्स को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में स्मार्ट पुलिसिंग इनीशिएटिव के तहत ई-बीट सिस्टम की शुरूआत की गई है, जिससे बीट सिस्टम भी डिजिटाईज्ड हो गया है।

यह एक ऐप आधारित सिस्टम है और बीट पर तैनात मोटरसाईकिल राइडर पुलिसकर्मी की हाजिरी भी इस ऐप पर लगेगी। उनकी मॉनीटरिंग भी आसानी से की जा सकेगी। अब तक बीट पर लगाए गए पुलिसकर्मी मैनुअल तरीके से अपनी हाजिरी लगाते थे। उनकी मॉनीटरिंग नहीं हो पाती थी। यह एक जीआईएस आधारित सिस्टम है, जिसके शुरू होने से इनकी मॉनीटरिंग ज्यादा प्रभावी तरीके से हो पाएगी। लोकेशन की मॉनीटरिंग भी आसानी से की जा सकेगी।

33 पुलिस थाना क्षेत्रों को करेगी कवर

सीएम ने बताया कि यह नई प्रणाली गुरुग्राम के शहरी क्षेत्र में स्थित सभी 33 पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करेगी। इनमें 119 मोटरसाईकिल राइडर तैनात होंगे और प्रत्येक मोटरसाईकिल राइडर पर दो पुलिसकर्मी होंगे। इस लिहाज से दिन में तीन शिफ्ट में 714 पुलिसकर्मी राइडर पर ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने शहर में 2056 संवदेनशील लोकेशन अथवा बिंदुओं की पहचान की है, जिनमें मुख्य रूप से एटीएम, पेट्रोल पंप, वरिष्ठ नागरिक के निवास स्थान, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, अपराध प्रभावित क्षेत्र आदि शामिल हैं।

पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने दी प्रजेंटेशन

ई-बीट सिस्टम पर प्रजेंटेशन देते हुए गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने बताया कि पहले इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर ईस्ट गुरुग्राम तथा मानेसर क्षेत्र में लागू किया गया था। उसमें सामने आई कमियों को दूर करते हुए इसी महीने इस ई-बीट सिस्टम का विस्तार करते हुए इसे साउथ गुरुग्राम तथा वेस्ट गुरूग्राम में भी लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नए सिस्टम के अंतर्गत हर राइडर को अपने मोबाइल फोन में ई-बीट ऐप डाउनलोड करना होता है। जिस एरिया में उनकी ड्यूटी लगाई गई है वहां जाकर वे राइडर इस ऐप पर पंच करके अपनी हाजिरी लगाते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here