विदेशी दवाओं, फर्नीचर और ट्रकों पर लगाया भारी आयात शुल्क
Donald Trump Import Tariffs: वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत को चौंकाते हुए नए आयात शुल्क की घोषणा की है। इस बार उनका निशाना विदेशी दवाइयाँ, रसोई कैबिनेट, फर्नीचर और भारी ट्रक रहे। राष्ट्रपति का कहना है कि यह निर्णय अमेरिकी उद्योगों को मज़बूत करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ट्रंप द्वारा घोषित नियम आगामी 1 अक्तूबर से प्रभावी होंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि यह नीति अमेरिकी ट्रक चालकों, विनिर्माण इकाइयों और समग्र अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी। US Tariff News
सबसे महत्वपूर्ण घोषणा भारी ट्रकों पर की गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि अब से विदेशों में बने हर भारी ट्रक पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगेगा। उन्होंने उल्लेख किया कि पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर और मैक ट्रक्स जैसी अमेरिकी कंपनियों को इस कदम से अनुचित प्रतिस्पर्धा से सुरक्षा मिलेगी।
रसोई कैबिनेट और स्नानगृह वैनिटी पर 50 प्रतिशत शुल्क
इसी क्रम में रसोई कैबिनेट और स्नानगृह वैनिटी पर 50 प्रतिशत, जबकि गद्देदार फर्नीचर पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की गई। ट्रंप का तर्क है कि ये वस्तुएँ अन्य देशों से बहुत अधिक मात्रा में आ रही हैं, जिससे घरेलू उद्योग पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। US Tariff News
सबसे कठोर प्रावधान दवा उद्योग को लेकर किया गया। ब्रांडेड या पेटेंट आधारित दवाओं पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा। हालांकि, यदि कोई विदेशी कंपनी अमेरिका में अपना उत्पादन संयंत्र स्थापित करती है तो उसे इस शुल्क से छूट दी जाएगी। राष्ट्रपति के अनुसार, इससे अमेरिकी दवा उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और आयात पर निर्भरता घटेगी।
आर्थिक मोर्चे पर ट्रंप ने दावा किया कि ताज़ा आँकड़े उत्साहजनक हैं और विकास दर लगभग 3.8 प्रतिशत तक पहुँची है। उन्होंने कहा कि ब्याज दरें यदि कम होतीं तो देश और तेज़ी से आगे बढ़ रहा होता, परंतु इसके बावजूद अमेरिका अभूतपूर्व सफलता की ओर बढ़ रहा है। US Tariff News