USCIS: नेशनल गार्ड पर गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने उठाया ये बड़ा कदम!

US News
Donald Trump

19 हाई-रिस्क देशों के लिए नई जांच गाइडलाइन जारी कीं

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIS) ने 27 नवम्बर को उन 19 देशों के नागरिकों के लिए नई जाँच-सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें उच्च जोखिम वाले राष्ट्रों की श्रेणी में रखा गया है। यह निर्णय उस घटना के पश्चात सामने आया है, जिसमें एक अफ़ग़ान नागरिक ने राष्ट्रीय सैनिक गार्ड सेवा के दो सदस्यों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। US News

जारी बयान के अनुसार, संशोधित दिशानिर्देशों का उद्देश्य उच्च जोखिम वाले 19 देशों से आने वाले आव्रजकों की जाँच प्रक्रिया के दौरान नकारात्मक और देश-विशिष्ट तथ्यों को गंभीरता से शामिल करना है। यह कदम उस पृष्ठभूमि में आया है जब ट्रंप प्रशासन ने अपने शुरुआती कार्यकाल में अफ़ग़ान नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई थी तथा अफ़ग़ान शरणार्थियों के पुनर्वास कार्यक्रम को स्थगित किया था।

बयान में क्या कहा गया है? | US News

घटना के लिए बाइडेन प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए जारी वक्तव्य में कहा गया,
“जाँच प्रक्रिया में यह आकलन आवश्यक है कि आवेदक कहाँ से आ रहा है और किस कारण से। बीते दिन की दुखद घटना स्पष्ट कर देती है कि बाइडेन प्रशासन ने पिछले चार वर्षों में मूलभूत जाँच और स्क्रीनिंग मानदण्डों को समाप्त करने में समय व्यतीत किया तथा अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा की उपेक्षा कर उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले आव्रजकों के त्वरित पुनर्वास को प्राथमिकता दी।”

आगे कहा गया, “ट्रंप प्रशासन का दृष्टिकोण इसके विपरीत था। तत्काल प्रभाव से मैं नई नीति-मार्गदर्शिका लागू कर रहा हूँ, जिसके तहत USCIS अधिकारियों को आव्रजन आवेदनों की समीक्षा करते समय देश-विशिष्ट तथ्यों को नकारात्मक कारक के रूप में लेने का अधिकार होगा। अमेरिकी नागरिकों का जीवन सर्वोपरि है।”

USCIS के निदेशक जोसेफ एड्लो ने कहा, “मेरी प्रथम ज़िम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक आवेदक की विस्तृत जाँच और गहन स्क्रीनिंग की जाए।” नई मार्गदर्शिका में किसी देश की पहचान प्रमाण पत्र जारी करने की क्षमता जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया है, ताकि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी राष्ट्रपति उद्घोषणा (PP) 10949 को मज़बूती से लागू किया जा सके। इस उद्घोषणा का उद्देश्य विदेशी आतंकवादियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अन्य ख़तरों से अमेरिका की रक्षा करना है। यह संशोधन USCIS अधिकारियों को यह आकलन करने में सहायता करेगा कि कोई विदेशी नागरिक सार्वजनिक सुरक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जोखिम उत्पन्न करता है या नहीं। US News

उच्च-जोखिम श्रेणी में शामिल 19 देश | US News

अफ़ग़ानिस्तान

बर्मा

चाड

कांगो गणराज्य

भूमध्य गिनी

इरिट्रिया

हैती

ईरान

लीबिया

सोमालिया

सूडान

यमन

बुरुंडी

क्यूबा

लाओस

सिएरा लियोन

टोगो

तुर्कमेनिस्तान

वेनेज़ुएला