डेरा अनुयायियों द्वारा स्थापित ‘फूड बैंक’ बना जरुरतमंदों के लिए ‘वरदान’

Food Bank

पूजनीय गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सालभर में 400 जरुरतमंदों को राशन और 50-60 गर्भवती महिलाओं को बाँट रही पौष्टिक आहार

महल कलां(सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली)। डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में साध-संगत द्वारा मानवता की बेहतरी के लिए 139 भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं। जिस पर अमल करते हुए ब्लॉक महल कलां की साध-संगत द्वारा न्यूजीलैंड की संगत के भरपूर सहयोग से फूड बैंक द्वारा 2014 से लगातार हर महीने ढाई दर्जन के करीब परिवारों को राशन देकर उनकी आर्थिक तौर पर मदद की जा रही है।

साध-संगत द्वारा राशन के तौर पर की जा रही सहायता के साथ अलग-अलग गाँवों के तकरीबन 30-35 जरुरतमंद परिवार पेट भरकर खाना खा रहे हैं जो किसी कारण अपने घरों के गुजारे चलाने से असमर्थ हैं। साध-संगत द्वारा इस महान कार्य को अंजाम देने का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरुजी को दिया जा रहा है। जिनकी पावन रहनुमाई में मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। ब्लॉक महल कलां द्वारा राशन वितरण करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खुराक भी दी जाती है जिससे जननी तंदरुस्त रहे और जन्म लेने वाला बच्चा भी तंदरुस्त पैदा हो।

सेवादारों के अनुसार फूड बैंक द्वारा हर साल तकरीबन 400 परिवारों को घरेलू जरुरत का पूरा राशन और 50 से 60 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खुराक बाँटी जाती है। जिस पर आने वाला खर्च साध-संगत अपनी नेक कमाई में से पैसा बचाकर इस कार्य पर लगाती है क्योंकि पूजनीय गुरुजी द्वारा साध-संगत को हर हफ़्ते व्रत रखकर हुई बचत को भलाई कार्यों में खर्च करने का प्रण करवाया हुआ है। जिस पर साध-संगत पूर्ण तौर पर अमल कर रही है। ब्लॉक जिम्मवारों के अनुसार मानवता भलाई कार्यों का ये सिलसिला आगे भी रुकने वाला नहीं।

पूजनीय गुरु जी से मिली प्रेरणा

ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह इन्सां और सुजान बहन गुरजिन्दर कौर इन्सां ने बताया कि 2014 से पूजनीय गुरु जी की पे्ररणाओं से चल रही यह मुहिम के अंतर्गत हर साल तकरीबन 400 परिवारों को राशन और 50-60 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खुराक मुहैया करवाई जाती है जिससे किसी भी मजबूरी कारण कोई भूखा न सोए। पौष्टिक खुराक मुहैया करवाने का मकसद है कि जन्म लेने वाला हर बच्चा और उसकी माँ तंदरुस्त रहे। उन्होंने बताया कि इस पुनित कार्य की प्रेरणा उन्हें पूजनीय गुरु जी से मिली है।

जरुरतमंदों के लिए बनी वरदान

जरुरतमंद गुरमेल कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी किरपाल सिंह वाला और दलीप कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी मूंम ने कहा कि वह बूढ़ा होने के कारण काम करने में असमर्थ हैं। परन्तु घर का गुजारा चलाना उनकी मजबूरी है। जिस में ब्लॉक महल कलां की साध-संगत का बड़ा योगदान है जो हर महीने निर्विघ्न उन्हें राशन मुहैया करवा रही है। उन्होंने साध-संगत के उपकार की तहदिल से प्रशंसा करते कहा कि पूजनीय गुरु जी की शिक्षाएं महान हैं जो जरुरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।

प्रशंसा जितनी भी की जाए कम

समाजसेवी और सीनियर अकाली नेता गुरसेवक सिंह गागेवाल ने कहा कि डेरा सरसा के श्रद्धालुओं द्वारा जरुरतमंदों को राशन बांटना, पौधे लगाना और मकान बनाकर देने आदि कार्यों की प्रशंसा जितनी भी की जाए कम है। इसके साथ जहां जरुरतमंदों की मदद होती है वहां ही समाज में भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं के उक्त पुनित कार्यों सबक लेकर हर किसी को ऐसे भलाई कामों के लिए आगे आना चाहिए।

जरुरतमंदों की मदद पुनित कार्य

ट्रक यूनियन महल कलाँ अरशदीप सिंह बिट्टू प्रधान और हरगोपाल सिंह पाला वाइस प्रधान ने कहा कि महँगाई के इस समय में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा जरुरतमंदों को राशन बाँटना बड़ा पुण्य ही नहीं, बड़े हौसले का भी काम है क्योंकि आज के समय में हर किसी को अपने घरों के खर्च चलाने मुश्किल हुए पड़े हैं। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले कार्य बेहद सराहनीय हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।