कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक्सपायर शीतल पेय विक्रय किये जाने की शिकायत पर गांव इस्सापुर खुरगान के एक थोक विक्रेता के यहां छापेमार कार्यवाही की है। टीम ने मौके से बरामद शीतल पेय का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।
विगत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली प्रेम कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में पहुंची। जहां पर टीम ने शीतल पेय पदार्थों के एक थोक विक्रेता के यहां छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान टीम ने मौके पर मिले शीतल पेय पदार्थों की वैधता तिथि, गुणवत्ता व बिल आदि की गहनता से जांच की। टीम को मौके पर एक्सपायर डेट की दो पेटी कोल्डड्रिंक बरामद हुई, जिन्हें अपनी मौजूदगी में नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा, शीतल पेय पदार्थों का सेंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेज दिया।
टीम की छापेमार कार्यवाही से कोल्डड्रिंक विक्रेताओं में हड़कंप मचा नजर आया। वहीं, टीम में शामिल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर कैराना कुंवर पाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल पर एक्सपायर शीतल पेय विक्रय किये जाने की शिकायत पर गांव इस्सापुर खुरगान में मेहरबान नामक एजेंसी होल्डर के यहां पहुंचकर जांच की गई है। जांच के दौरान एक्सपायर डेट की एक-दो कोल्डड्रिंक मिली थी, जिसे नष्ट करा दिया गया है। मौके पर मिले शीतल पेय पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खाद्य टीम से आरोपी विक्रेता की सेटिंग-गेटिंग की खूब चली चर्चा | Kairana News
गांव इस्सापुर खुरगान में एक्सपायर शीतल पेय पदार्थों के विक्रय किये जाने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा आरोपी थोक विक्रेता के यहां छापेमार कार्यवाही की गई। टीम को मौके से एक्सपायर डेट की दो पेटी कोल्डड्रिंक भी बरामद हुई है, जिसके बारे में टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी स्वीकार कर रहे है। यानि शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल पर दर्ज एक्सपायर शीतल पेय पदार्थों की बिक्री का आरोप सत्य पाया गया। टीम ने मौके से बरामद एक्सपायर शीतल पेय को मात्र नष्ट कराकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
जबकि ऐसी स्थिति में अपनी स्वार्थ सिद्धि की खातिर मानव स्वास्थ्य के साथ में खिलवाड़ करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए थी। आरोपी की छापेमारी करने गई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ में सेटिंग-गेटिंग किये जाने की भी खूब चर्चा चली। बताया जा रहा है कि आरोपी शीतल पेय विक्रेता व उसके भाई के विरुद्ध कैराना कोतवाली में रंगदारी, अवैध शराब तस्करी व जानलेवा हमले समेत कई संगीन मुकदमे भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें:– भाजपा ने राहुल गांधी के तमिल अस्मिता के आरोप को तथ्यों से परे बताया















