IND vs PAK Football Match: भारत की पाकिस्तान को जोरदार किक, पाकिस्तान को किया चारों खाने चित

India Vs Pakistan Football

फुटबाल मैच में 4-0 से हराया, कप्तान सुनील छेत्री ने दागे तीन गोल

नई दिल्ली। Saff Championship 2023 Ind vs Pak भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK Football Match) साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन (Saff) चैम्पियनशिप 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। भारत ने रोमाचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त दी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बैंगलोर के कंटीरवा स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूनार्मेंट में भी जीत के साथ आगाज किया है। Saff Championship 2023 Ind vs Pak

वर्णनीय है कि भारत ने मैच में शुरूआत से ही अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। 10वें मिनट में भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने पहला गोल दागकर अपनी जीत पक्की कर ली थी। हालांकि 15वें मिनट में भारत को पेनाल्टी मिला। कप्तान सुनील छेत्री ने इसका भरपूर फायदा उठाया और टीम के लिए दूसरा गोल किया। IND vs PAK Football Match

बता दें कि पहले हाफ तक भारत 2-0 से आगे रहा। वहीं, इस हॉफ तक पाकिस्तान एक भी गोल नहीं कर पाया था। 75वें मिनट में भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का तीसरा गोल करते हुए जीत को निश्चित कर दिया। इससे भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर ली। 81वें मिनट में उदन्त सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल किया। भारत ने पाकिस्तान को आखिरी मिनट तक एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया। IND vs PAK Football Match

उल्लेखनीय कि दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 15 मैच जीते हैं। 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 मैच ड्रा रहे हैं। मैच के दौरान कुल 39 गोल हुए हैं। पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान रअऋऋ कप 2018 में भिड़े थे तो भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।

बता दें कि रअऋऋ चैंपियनशिप के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल शामिल हैं। 21 जून को ग्रुप ए के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, ग्रुप बी में लेबनान, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान हैं और यह 22 जून से शुरू होगा। उधर, 21 जून को खेले गए पहले मुकाबले में कुवैत ने नेपाल को आसानी से हरा दिया। कुवैत ने नेपाल को 3-1 से हराया। कुवैत की अटैकिंग गेम का नेपाल के पास कोई जवाब नहीं था। नेपाल की तरफ से अंजन बिष्ट ने एकमात्र गोल दागा।

यह भी पढ़ें:– आम आदमी क्लीनिकों पर पांच साल तक के बच्चों की आधार नामांकन करने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here