Hanumangarh: दूषित पानी पीने की मजबूरी, किया रोष प्रदर्शन

Hanumangarh News
Hanumangarh: दूषित पानी पीने की मजबूरी, किया रोष प्रदर्शन

स्वच्छ पानी की सप्लाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

हनुमानगढ़। वार्ड में दूषित पानी की सप्लाई से आक्रोशित वार्ड 50 की महिलाओं ने मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं व समिति सदस्यों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वच्छ पानी सप्लाई जाने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि जंक्शन में वार्ड 50 में गर्मी के सीजन में पानी की काफी कम मात्रा में सप्लाई हो रही है। सप्लाई किया जा रहा पानी गंदा व बदबूदार है और पीने योग्य नहीं। Hanumangarh News

दूषित पानी के सेवन से वार्डवासियों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत हो रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड 50 में अधिकतर निम्न आर्य वर्ग के लोग रहते हैं और कच्ची बस्ती है। इस कारण वे अपने घरों में पानी को शुद्ध करने के लिए फिल्टर आदि नहीं लगवा सकते। महिलाओं ने मांग की कि गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए वार्ड में पर्याप्त मात्रा में और स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वार्डवासियों को धरना-प्रदर्शन जैसा आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर सर्वजीत कौर, संगीता, शीला देवी, प्रियंका, पुष्पा सहित कई महिलाएं मौजूद थीं। Hanumangarh News

CBSE Result 2025: पीएम मोदी ने सीबीएसई के ‘धुरंधरों’ को उनकी सफलता पर दी बधाई