दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.40 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद

Seized Foreign Currency

दोनों यात्रियों को पकड़ी गयी विदेशी मुद्रा के साथ कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया | Seized Foreign Currency

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों से 1,76,450 डॉलर (करीब 1.40 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद (Seized Foreign Currency) हुई है। हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे टर्मिनल-3 पर दो विदेशी यात्रियों के हावभाव संदिग्ध लगे। दोनों को उनके सामान के साथ अलग ले जाकर पूरी जाँच की गयी। उनकी पहचान किर्गिस्तानी नागरिक मातकेरिमोव मिर्लान और ओराजबायेव रुसलान के रूप में हुई जो एयर अस्ताना की उड़ान केसी-109 से दोपहर बाद 12.20 बजे कजाकिस्तान के अल्माटी जा रहे थे। एक्स-बिस मशीन में उनके बैग की जाँच करने पर नोटों की संदिग्ध छवि दिखी। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया और उन पर नजर रखी गयी।

  • दोनों यात्रियों ने चेकइन कर आव्रजन प्रक्रिया पूरी की।
  • आव्रजन के बाद उन्हें रोककर कस्टम विभाग को सूचित किया गया।
  • बैग की जाँच करने पर उसमें से 1,76,450 डॉलर मिले जिसे कपड़ों के बीच छोटे बैगों में छुपाकर रखा गया था।
  • इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
  • दोनों यात्रियों को पकड़ी गयी विदेशी मुद्रा के साथ कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।