Congress leader Colonel Sona Ram Choudhary passes away: बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

Sona Ram Choudhary News
Congress leader Colonel Sona Ram Choudhary passes away: बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

Congress leader Colonel Sona Ram Choudhary passes away: जयपुर। बाड़मेर-जैसलमेर से चार बार सांसद रहे कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी (सेवानिवृत्त) का बुधवार देर रात दिल्ली में हृदयाघात के कारण निधन हो गया। उनकी आयु 84 वर्ष थी। बताया गया कि वे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, किंतु उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। Sona Ram Choudhary News

कर्नल सोनाराम ने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने से पूर्व भारतीय सेना में कर्नल के पद पर सेवा दी थी। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद वे राजस्थान की राजनीति में जाट समुदाय के प्रमुख नेता के रूप में स्थापित हुए। उन्होंने 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव जीता था, वहीं 2014 में वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद चुने गए। इसके अतिरिक्त, वे बायतू विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे।

उनके निधन पर कांग्रेस सहित अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने सेना और राजनीति दोनों में उल्लेखनीय योगदान दिया। हम साथ में सांसद और विधायक रहे हैं।”

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नल सोनाराम चौधरी का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर बाद उनके पैतृक गाँव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। स्थानीय लोगों और समर्थकों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। Sona Ram Choudhary News

Mata Vaishno Devi Bus accident: माता वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फटा, पुल से 30…