चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अभी भी एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल, 95, को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद एक सप्ताह से अधिक समय पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में उनके स्वास्थ्य को लेकर कहा गया कि बादल आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। हालांकि अस्पताल सूत्रों का कहना है कि बादल की सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, अगर अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत में सुधार जारी रहा तो उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















