RBSE: 10वीं-12वीं के मूल्यांकन में जुटे 30 हजार से ज्यादा शिक्षक, मई में रिजल्ट जारी करने की तैयारी

RBSE

श्रीगंगानगर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाएं गत सप्ताह हो चुकी हैं। परीक्षा के समाप्त होने के साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों में रिजल्ट को लेकर प्रतीक्षा शुरू हो चुकी है एल। बोर्ड ने रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया करीबन 1 माह से प्रारंभ कर रखी है। उल्लेखनीय है कि इस साल की परीक्षाओं के लिए 21 लाख 10 हजार 569 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए। जिन्होंने प्रदेशभर के 6098 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी। फिलहाल बोर्ड द्वारा अलग अलग स्तर पर करीब 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड ने 30 हजार से अधिक शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दायित्व सौंपा है। जबकि गंगानगर सहित राज्य के 23 जिला मुख्यालय पर केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था भी की है। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का पहला परिणाम मई के तीसरे सप्ताह जारी किया जा सकता है।

ऑनलाइन पोर्टल पर भिजवाने है प्राप्तांक

अजमेर बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद बच्चों के प्राप्तांक बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन ही मंगवाये जा रहे हैं इसके लिए बोर्ड पोर्टल पर दिए गए लिंक पर पंजीकरण करने के उपरांत विद्यार्थियों के विषय वार प्राप्तांकों की प्रविष्टि की जानी है बता दें कि बोर्ड द्वारा भिजवाई गई सूची के अनुसार विषय अध्यापकों ने संग्रहण तथा वितरण केंद्रों से उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर घरों में मूल्यांकन व जांच का कार्य शुरू कर दिया है।

फैक्ट फाइल

राज्य में पंजीकृत विद्यार्थी=21.1 लाख
जिले में 12 वीं के विद्यार्थी= 24379
जिले में 10 वीं के विद्यार्थी=24753

“आरबीएसई द्वारा 10वीं-12वीं तथा समकक्ष परीक्षाओं के परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाने हैं। परिणाम को लेकर विद्यार्थियों को अनावश्यक अफवाहों से बचना चाहिए। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार गत वर्ष की भांति 12वीं विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम पहले घोषित किए जाने संभावित है।”

-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।