Former Congress MP Danish Ali detained: पूर्व कांग्रेस सांसद दानिश अली नजरबंद, बरेली जाने से रोका

Uttar Pradesh Congress News
Former Congress MP Danish Ali detained: पूर्व कांग्रेस सांसद दानिश अली नजरबंद, बरेली जाने से रोका

Former Congress MP Danish Ali detained: अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पूर्व कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली को उनके आवास पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया। दानिश अली बरेली की ओर जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकलने से रोका। उनके निवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया और बैरिकेडिंग कर पूरे इलाके को कड़ी सुरक्षा में बदल दिया गया। इस कार्रवाई के विरोध में दानिश अली और कांग्रेस समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया। Uttar Pradesh Congress News

पुलिस का कहना है कि दानिश अली का बरेली दौरा कानून-व्यवस्था के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता था, इसलिए एहतियातन उन्हें रोक लिया गया। यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके में हुई। दानिश अली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका बरेली जाने का उद्देश्य लोगों के अधिकारों और शांति की रक्षा करना था। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां पर बेगुनाह नागरिकों को परेशान किया जा रहा है और उनके घर और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की दमनकारी कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है।

”सरकार नाइंसाफी और दमनकारी नीति पर काम कर रही”

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार नाइंसाफी और दमनकारी नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के अनुसार सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है।

दानिश अली ने जोर देकर कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आमजन की आवाज़ दबाने का प्रयास है, लेकिन यह लंबे समय तक सफल नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों ने लोगों के बीच संदेश पहुंचाया है कि यह सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन कर रही है। पुलिस ने बताया कि बरेली में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया। वहीं दानिश अली ने इसे जनप्रतिनिधि अधिकारों पर हमला बताया और कहा कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के घर में कैद किया गया है। Uttar Pradesh Congress News

Deoria Neela Drum Wala Pandal: यूपी में ‘नीला ड्रम वाला’ पंडाल बना चर्चा का केंद्र, मेरठ…