Former DGP Bhandari : पूर्व डीजीपी भंडारी हुए ठगी के शिकार, 80 हजार की लगी चपत

Sirsa News
Sirsa News: टेलीग्राम के जरिए युवक से ठगी

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) (Former DGP Bhandari) आई डी भंडारी आॅनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने करीब 80 हजार रुपये की चपत लगी है। भंडारी ने आॅनलाइन उत्पाद खरीदने के लिए गूगल पर अमेजॉन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। छोटा शिमला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि गूगल पर दशार्या गया अमेजॉन कस्टमर केयर साइबर अपराधियों ने क्रिएट किया था। यह बात श्री भंडारी समझ नहीं पाए। साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड कराया। इस ऐप को ओपन करते ही भंडारी के खाते से दो बार क्रमश: 49900 और 30000 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति को कॉल बैक किया तो उसका मोबाइल बंद हो चुका था। गौरतलब है कि भंडारी 1982 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। भारतीय जनता पार्टी शासित धूमल सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह डीजीपी थे। वर्ष 2012 में कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here