Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व सीएम रवि नाइक का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Ravi Naik Death News
Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व सीएम रवि नाइक का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Ravi Naik Passes Away: पणजी। गोवा के वरिष्ठ राजनेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान कृषि मंत्री रवि नाइक का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके परिवारजनों ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रवि नाइक एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोकसेवक थे, जिन्होंने गोवा के सर्वांगीण विकास में अमूल्य योगदान दिया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा- “रवि नाइक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वे सदैव समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु प्रयत्नशील रहे। उनके कार्य और समर्पण को सदैव स्मरण किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।” Ravi Naik Death News

रवि नाइक ने गोवा की राजनीति को एक नई दिशा दी

चार दशकों से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में रवि नाइक ने गोवा की राजनीति को एक नई दिशा दी। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1980 के दशक में महाराष्ट्रीय गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से की थी और बाद में कांग्रेस में शामिल हुए। वे दो बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे—पहली बार 1991 में और पुनः 1994 में, कुल लगभग 850 दिनों तक उन्होंने राज्य का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त, वे 1998 से 1999 तक लोकसभा सांसद भी रहे।

राजनीतिक जीवन के उत्तरार्ध में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े और 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में शामिल हुए। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री बनाया गया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा-“वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री रवि नाइक जी का निधन गोवा की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान, सरल स्वभाव और जनता के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। इस कठिन घड़ी में मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।” जनसंपर्क में निपुण, सहज और सर्वदलीय सम्मान प्राप्त करने वाले रवि नाइक को गोवा की जनता एक ऐसे नेता के रूप में सदा याद रखेगी, जिन्होंने अपने कर्म और निष्ठा से राज्य की राजनीति में एक स्थायी छाप छोड़ी। Ravi Naik Death News