
India-Pakistan Ceasefire: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की सार्वजनिक घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों से विस्फोटों की खबरें सामने आईं। इन घटनाओं में पाकिस्तान के ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के संवेदनशील इलाकों को लक्ष्य बनाया। Pakistan Ceasefire Violation
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) खाते से एक प्रसिद्ध हिंदी कहावत का उपयोग करते हुए लिखा – “कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है”। यह कहावत आमतौर पर ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं पर कटाक्ष के रूप में प्रयुक्त होती है, जो किसी भी प्रकार के सुधार या परिवर्तन को स्वीकार नहीं करते। सहवाग की यह टिप्पणी पाकिस्तान के बार-बार संघर्ष विराम समझौतों से पीछे हटने की प्रवृत्ति पर सीधा तंज मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र सहवाग को ‘मुल्तान का सुल्तान’ कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के मुल्तान शहर में तिहरा शतक जमाया था।
इससे पहले दिन में, भारत और पाकिस्तान के बीच औपचारिक रूप से संघर्ष विराम समझौते की घोषणा की गई थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की शत्रुता – चाहे वह भूमि, वायु या समुद्र के माध्यम से हो – को समाप्त करने पर सहमति जताई है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य गतिविधियों को रोकने का निर्णय लिया है। भारत ने सदैव आतंकवाद के सभी रूपों और प्रवृत्तियों का डटकर विरोध किया है और वह इस पर अडिग रहेगा।”
हालांकि, शाम होते-होते स्थिति बदल गई। श्रीनगर में धमाकों की खबर ने पूरे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र को सतर्क कर दिया, जिससे व्यापक ब्लैकआउट और रेड अलर्ट की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके साथ ही भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने राजस्थान के पोखरण और कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया। Pakistan Ceasefire Violation
India-Pakistan ceasefire: भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट!