पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बडे-बड़े नेता बॉलीवुड स्टार भी कोरोना की चपेट में आ गए है। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, लता मंगेशकर भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

कोरोना अपडेट राज्य

तमिलनाडु: 12316 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 75083 हो गयी हैं तथा 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36886 हो गया है। राज्य में अभी तक 2717686 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक: 13112 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 73289 हो गयी है तथा पांच और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38379 हो गया है। राज्य में अभी तक 2966461 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 1589 बढ़कर कुल संख्या 7195 हो गई हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2062974 हो गयी है, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 14505 पर बरकरार रहा है।

तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 16496 हो गए हैं जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4045 हो गया है। वहीं 677234 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 729 बढ़कर 6639 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 141235 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 564 तक पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के 4664 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 23886 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 995075 हो गयी है तथा इस दरमियान कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13623 हो गया।

पंजाब : कोरोना के 3856 सक्रिय मामले बढ़कर 23235 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 589972 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16692 हो गया है।

गुजरात : सक्रिय मामले 4769 बढ़कर 37238 हो गये हैं तथा अब तक 828406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10133 तक पहुंच गया है। बिहार में 4113 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 25052 हो गयी है। राज्य में अब तक 718882 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12111 हो गया है।

उत्तर प्रदेश कोरोना के 10520 सक्रिय मामलों में विस्फोट होने से इनकी संख्या बढ़कर 44466 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1689526 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22937 तक पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड : कोरोना सक्रिय मामले 1594 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6603 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 340271 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7430 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।