यूपी विधानसभा चुनाव: सपा और कांग्रेस के एक विधायक ने भाजपा का दामन थामा

UP Assembly Election

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल करते हुये सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक हरिओम यादव और बेहट सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

भाजपा में वापस नहीं जाऊंगा, 14 जनवरी को खोलेंगे पत्ते: स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुसीबत बढ़ाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में अब वापसी नहीं करेंगे और अपने पत्ते 14 जनवरी को खालेंगे। मौर्य ने संवाददाताओं से बातचीत में अपनी भविष्य की कार्ययोजना पर सस्पेंस कायम रखते हुये कहा कि वह अपनी उस बात पर कायम हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह 14 जनवरी को अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। भाजपा की सदस्यता अभी भी नहीं छोड़ने के सवाल पर कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे। भाजपा से बातचीत की गुंजाइश के बारे में उन्होंने कहा, ‘अब कमान से निकला तीर वापस नहीं आ सकता है। अब तो 14 जनवरी का इंतजार करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।