हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा रूपयों के लेन...

    रूपयों के लेन-देन के चलते पूर्व फौजी की दोस्तों ने की हत्या

    Former-Soldier sachkahoon

    दो युवकों ने वारदात को दिया अंजाम

    रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। रुपयों के लेन देन के चलते दो युवकों ने अपने दोस्त को घर से बुलाकर होटल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। युवक आर्मी से रिटायर्ड होकर बिजली विभाग में कार्यरत था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के अनुसार बिजली विभाग में गुरूग्राम में तैनात सुरेश देर शाम अपनी ससुराल राजेन्द्रा कॉलोनी रोहतक आया हुआ था। इसी दौरान उसका दोस्त सुनील घर आया और रुपयों के लेन देन का हिसाब करने की बात कहकर अपने साथ ले गया। सुनील के साथ एक अन्य युवक भी था। दोनों सुरेश को कमल कॉलोनी स्थित एक होटल में ले गए और शराब पिलाकर बाद में उसके सिर में शराब की बोतल मार दी, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया।

    घटना का पता उस वक्त लगा जब होटल का एक कर्मचारी कमरे में गया तो उसने देखा कि कमरे में सुरेश का शव लहुलहुहान हालत में पड़ा था, जिस पर होटल कर्मचारी ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को मौके पर मिले कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त वार्ड छह महम निवासी सुरेश के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर महम व राजेन्द्र कॉलोनी से मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

    पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम व डीएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। सुनीता ने पुलिस को बताया कि सुनील व एक अन्य युवक सुरेश को राजेन्द्रा कॉलोनी से बुलाकर ले गए थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।