विधायक देवेन्द्र बबली के नरम पड़ने के बावजूद नहीं थम रहा किसानों का गुस्सा

Rakesh-Tikait sachkahoon

टोहाना में बनेंगी किसानों की झोपड़ियां, साथियों के रिहा होने तक जारी रहेगा धरना : राकेश टिकैत

  • भारी संख्या में पुलिस प्रशासन रहा तैनात

टोहाना (सुरेन्द्र गिल)। टोहाना में किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को दूसरे दिन भी टोहाना में डटे रहे। इस दौरान भारी संख्या में किसान सदर थाने में मौजूद रहे। किसानों ने टोहाना सदर थाने में टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कमेटी व प्रशासन के बीच पूरा दिन बैठक चली, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।

वहीं दोपहर बाद 4 बजे राकेश टिकैत ने ब्यान दिया कि जब तक सरकार और प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानती और गिरफ्तार किए दो साथी किसानों को रिहा नहीं करते, तब तक टोहाना में आंदोलन चलता रहेगा। टिकैत ने कहा कि अब टोहाना में भी किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर आएंगे और यही सदर थाने में अपनी झोपड़ियां बनाएंगे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

गौरतलब है कि 2 जून को जजपा विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान किसान प्रदर्शन करते हुए विधायक के गांव तक पहुंच गए थे, जहां पर पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रवि आजाद व विकास सिंसर को छोड़कर अन्य किसानों को छोड़ दिया है। अब किसानों की मांग है कि उनके दोनों साथी विकास सिंसर व रवि आजाद को तुरंत रिहा किया जाए व दर्ज मामले रदद् किए जाएं।

इसी मामले को लेकर किसानों की कमेटी व प्रशासन के साथ बातचीत चलती रही, लेकिन शाम तक कोई समाधान नहीं निकल पाया था। बातचीत सिरे न चढ़ने के कारण किसानों में भारी रोष पनप रहा है। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस प्रशासन व सरकार उन्हें आजमाना चाहती है, लेकिन वे तब तक यहां से नहीं जाएंगे, जब तक उनके साथी रिहा नहीं किए जाते। समाचार लिखे जाने तक कोई समाधान नहीं निकल पाया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।