फॉर्च्यूनर सवारों ने 1.20 लाख रुपए छीनी नकदी

Jind News
सांकेतिक फोटो

अलेवा बैंक में राशि जमा करवाने जा रहा था स्कूटी सवार | Jind News

जींद (सच कहूँ न्यूज)। गांव अलेवा के निकट जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे के निकट फॉर्च्यूनर सवार चार-पांच युवकों ने स्कूटी सवार व्यक्ति से 1.20 लाख रुपए की नगदी छीन ली और फरार हो गए। अलेवा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात फॉर्च्यूनर सवारों के खिलाफ छीना छपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Jind News

गांव छात्तर निवासी अजब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह स्कूटी पर सवार होकर गांव अलेवा एचडीएफसी बैंक में 1.20 रुपए की राशि जमा करवाने जा रहा था। गांव अलेवा की तरफ निमार्णाधीन जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे के निकट पहुंचा तो फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने उसे रुकने का इशारा किया। गाड़ी में चार-पांच युवक बैठे हुए थे। स्कूटी के रुकते ही गाड़ी में आगे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर उसकी जेब से पॉलीथिन निकाल लिया। जिसमें 1.20 लाख रुपए की नगदी थी। Jind News

वारदात को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी से फरार हो गए। अलेवा थाना पुलिस ने अजब सिंह की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी सवारों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत अज्ञात गाड़ी सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Jind News

Aadhar Update for Free: इस तारीख तक मुफ्त हो रहा आधार अपडेट! बाद में लगेंगे पैसे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here