खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले की बदल जाएगी तकदीर, विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने दी ये जानकारी

Bhiwani News
Bhiwani News: खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले की बदल जाएगी तकदीर, विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने दी ये जानकारी

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: हरियाणा के सात जिलों की 48 नहरों का 315 करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकरण होगा तथा इन नहरों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही इनकी रिमॉडलिंग की जाएगी। यह बात हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी जिला के तोशाम कस्बा में विभिन्न जल, सीवरेज व भवन निर्माण योजनाओं के आधारशिला व उद्घाटन अवसर पर कही। इस मौके पर उन्होंने 22 करोड़ की लागत से बनने वाली बूस्टिंग स्टेशन, कैनाल बेस वॉटर डिस्ट्रीब्यूटरी तथा बरसाती पानी प्रबंधन प्रोजेक्ट व बीपीएल कॉलोनी के आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों के लिए पीने के पानी व सीवरेज की बेहतर व्यवस्था हो सकेंगी।

सिंचाई मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जी राम जी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले यह योजना 100 दिन की थी तथा इसमें सीमित मजदूरी कार्यो को शामिल किया गया था। अब इसका विस्तार करके इस योजना के तहत 125 दिन का रोजगार तथा मजदूरी कार्यो के प्रकार भी बढ़ाए गए है। उन्होंने कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों को जी राम जी योजना की आलोचना किए जाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी फादर आॅफ नेशन है। वे उन्हे नमन करती है। यह किसी योजना का नाम बदलना नहीं, योजना को विस्तार करने की प्रक्रिया है। कांग्रेस जी राम जी योजना को लेकर नाम बदलने का आरोप, संविधान बदलने व वोट चोरी जैसे अर्नगल आरोप लगाती है। कांग्रेस की यह विचारधारा उन्हे और भी गर्त में ले जाएगी। Bhiwani News

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने केंद्रीय जल शक्ति संसाधन मंत्रालय की हालही में पानी की गुणवत्ता को लेकर लाई गई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पर्यावरण दूषित होने के चलते प्रदेश के 157 खंडों में से लगभ 88 खंड डार्क जोन में चले गए है। इस पर कार्य करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में इस कार्य को दुरूस्त किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने जिला भर से आए लोगों की अधिकारियों को साथ बैठाकर समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर निपटान किया। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Cricket News: नेपाल के टी20 विश्व कप दल में शेर मल्ला शामिल, पॉडेल करेंगे कप्तानी