कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने जमींदोज नालियों के प्रॉजैक्ट का किया उद्घाटन

गांव रोगला में लोगों को समर्पित किए इस प्रॉजैक्ट पर कुल 99.25 लाख रूपये की आई है लागत

दिड़बा मंडी। (सच कहूँ/प्रवीन गर्ग) पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा के गांव रोगला में सांझा जमींदोज नालियों के प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सीएम पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा नहरी पानी के सही इस्तेमाल के लिए लोगों की जरूरत मुताबिक यह प्रॉजैक्ट चलाए जा रहे हैं ताकि भूमिगत जल की बचत हो सके। उन्होंने गांव रोगला में इस समारोह को संबोधित करते पानी के व्यर्थ होने पर चिंता जताई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पानी प्रकृति की अनमोल दात है, जिसे बचाने के लिए हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी का सामना न करना पडे।

यह भी पढ़ें:– जरख से बचने के लिए दौड़ा युवक 90 फीट गहरे कुएं में जा गिरा

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि गांव रोगला में लोगों को समर्पित किए इस प्रॉजैक्ट पर कुल 99.25 लाख रूपये की लागत आई है, जिसमें 89.325 लाख रूपये की सब्सिडी पंजाब सरकार द्वारा दी गई है जबकि 195 हैक्टेयर रकबा सिंचाई के लिए कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह गांव कौहरियां में 69.138 लाख रूपये की लागत से सांझा जमींदोज नालियों के इस प्रॉजैक्ट का नींव पत्थर रखा गया और इस प्रॉजैक्ट अधीन 131.20 हैक्टेयर रकबे के खेतों की सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गांवों में लोगों को आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है और समय-समय पर गांवों के विकास के लिए ऐसे प्रॉजैक्टों को चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह प्रॉजैकट भूमिगत जल को बचाने में सहायक सिद्ध होंगे और भविष्य में हल्का दिड़बा सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में ऐसे प्रॉजैक्टों को शुरू किया जाएगा। इस मौके सीनियर नेता गुरमेल सिंह, ओएसडी तपिन्द्र सिंह सोही, भूमी और जल संभाल विभाग के मंडल भूमि रक्षा अधिकारी गुरबिन्द्र सिंह ढिल्लों के अलावा गुरसेवक सिंह धालीवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here