डेरा सच्चा सौदा की डैप्थ मुहित हजारों लोगों द्वारा समाज को नशामुक्त करने की शपथ

51 परिवारों को एक माह का राशन व 577 बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण

श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। समाज को नशा मुक्त करने के लिए शहर के रामलीला मैदान में आमजन व गणमान्यों को शपथ दिलवाई गई। डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गई डैप्थ मुहिम के तहत आयोजित विशाल नामचर्चा में सभी ने हाथ उठाकर समाज में नशे से ग्रसित जीवन जी रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नशा मुक्त करवाने का प्रयास किया जाएगा। नामचर्चा में कविराज भाईयों ने शब्द गायन कर हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नामचर्चा में पंजाब के मशूहर गायक गुरप्रीत सिधू भी शामिल हुए। मानवता भलाई कार्यक्रम के तहत डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय ब्लॉक द्वारा 51 परिवारों को एक माह का राशन व 577 बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:– विश्वयुद्ध का कारण न बन जाए यह लापरवाही

नामचर्चा में हजारों डेरा श्रद्धालुओं के साथ विधायक राजकुमार गौड, विशाल गौड, सभापति करूणा चांडक ,प्रतिपक्ष नेता बबिता गौड, समाजसेवी महेश पेड़ीवाल, पूर्व सभापति संजय महिपाल, पार्षद अमित चलाना, रितु अरोड़ा, अमरजीत गिल, लक्की दाबड़ा, शराबबंदी आंदोलन की मुखिया पूजा छाबड़ा, व्यापारी अशोक गेरा, कुम्हार सभा के बलबंत निमिवाल राजकुमार जोग अरोड़वंश सभाध्यक्ष अंकुर मिगलानी सहित अनेक गणमान्य पंचायतों के पंच सरपंच व पार्षद उपस्थित रहे। नामचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवादारों ने पंडाल, ट्रैफिक, चिकित्सा, लंगर, कंटीन व स्टैज की व्यवस्थाओं को संभाला। नामचर्चा के दौरान सेवादारों के साथ पुलिस के जवानों ने भी अपनी सेवाएं दी।

 

बड़ी स्क्रीनों पर चलाए पूज्य गुरू जी के वचन

रामलीला मैदान में लगाई गई विशाल स्क्रीनों के माध्यम से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का प्रसारण किया गया। पूज्य गुरू जी के पावन वचनों को साध संगत ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। नामचर्चा के दौरान ही डेरा श्रद्धालुओं ने डेरा सच्च सौदा जान के कारण व उनके साथ घटित होने वाले अविस्मरनीय स्मरणों के बारे में बताया। नामचर्चा में ही चिटटा जैसा भयानक नशा छोड़ चुके युवा ने पहले के जीवनव अब के जीवन के बारे में बताया। अंत में साध संगत ने समाज को नशामुक्त बनाने की अरदास करते हुए प्रभुनाम का सुमरिन किया गया।

डेप्थ मुहिम के दिखे हैं सार्थक परिणाम

डेरा सच्चा सौदा की प्रदेश कमेटी के जिम्मेवार गोकुल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा प्रवास के दौरान समाज को नशामुक्त बनाने के लिए डैप्थ मुहिम का आहवान किया था। इस मुहित से जुड़कर चिटटा जैसे भयानक नशों की गिरफत में आए युवा वर्ग ने नशाग्रस्त जीवन को छोड़कर आज सुखमय जीवन जीने लगे हैं। प्रदेश कमेटी के चानण सिंह ने बताया कि अब इस भयानक नशे की गिरफत में आए श्रीगंगानगर क्षेत्र के युवाओं को बचाने के लिए डैप्थ मुहिम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसके तहत आमजन से नशे की गिरफतज में आए युवाओं की पहचान छुपाते हुए उनकी जानकारी देने व डेरा सच्चा सौदा के माध्यम से नशामुक्त जीवन जीने का आहवान किया जा रहा है।

प्रदेश कमेटी के ही रामचन्द्र चौपड़ा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा 1948 से लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगा हुआ है जिसका परिणाम है कि आज करोड़ों लोगों के घरों में स्वर्ग की गंगा बह रही है। इसलिए आमजन इसे अपना नैतिक फर्ज समझते हुए नशे से ग्रसित जीवन जी रहे लोगों के बारे में डेरा सच्चा सौदा के लोगों को अवगत करवाए साथ ही ऐसे परिवारों को समझाने व नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देने में सहायता करें। विधायक राजकुमार गौड ने डेरा सच्चा सौदा के डैप्थ अभियान की सराहना की।

दुकानदार छोड़ने लगे हैं दुकानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री

डेरा सच्चा सौदा के डैप्थ अभियान का असर भी आने लगा है। इस मुहिम से जुड़कर लोग अपने प्रतिष्ठानों पर नशीलें पदार्थों की बिक्री बंद करने लगे हैं। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों से प्रेरित होकर एसके वैरायटी स्टोर पुरानी आबादी की संचालिका सीमा रानी ने अपनी दुकान पर नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। सीमा ने कहा कि आज हम नशा बेचते हैं कल को अगर हमारे बच्चें नशीले पदार्थों का सेवन करने लगे तो उसमें सबसे बड़े दोषी हम स्वयं होंगे।

इसलिए मैं आज से ही अपनी दुकान पर नशीले पदार्थों की बिक्री बंद कर रही हूं। बीते दिवस खैरूवाला के सुभाष नामक दुकानदार ने सरपंच की मौजूदगी में अपनी दुकान पर पड़े सभी नशीले पदार्थों को आग के हवाले करते हुए आगे से नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं करने की शपथ ली। इसी प्रकार केसरीसिंहपुर क्षेत्र में डैप्थ मुहिम के प्रचार प्रसार के दौरान युवकों ने नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।