Library: युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क लाइब्रेरी का तोहफा, कल आधारशिला रखेंगे विधायक

Hanumangarh News
Hanumangarh News: युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क लाइब्रेरी का तोहफा, कल आधारशिला रखेंगे विधायक

निवर्तमान वार्ड पार्षद तरुण विजय का सपना होने जा रहा साकार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh News: जंक्शन के वार्ड 12 के लिए नया साल खास बनने जा रहा है। 9 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 11 बजे रोडवेज डिपो के पास प्रस्तावित लाइब्रेरी भवन की आधारशिला रखी जाएगी। करीब 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस आधुनिक लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास विधायक गणेश राज बंसल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान वार्ड पार्षद तरुण विजय करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान सभापति सुमित रणवां मौजूद रहेंगे। इस मौके को लेकर वार्डवासियों और खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

लाइब्रेरी भवन के निर्माण को लेकर वार्ड के नागरिकों में भी खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब बच्चों और युवाओं को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वार्ड के कई युवाओं ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक अच्छी लाइब्रेरी की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब यह सुविधा अपने ही इलाके में मिलने से समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। रोडवेज डिपो के पास बनने वाला यह लाइब्रेरी भवन न केवल वार्ड 12, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी साबित होगा। युवाओं में इसे लेकर जो उम्मीद और ऊर्जा दिखाई दे रही है, वह बताती है कि यह पहल सिर्फ ईंट-पत्थर की नहीं, बल्कि सपनों की नींव है। Hanumangarh News

शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वार्डवासी और युवा स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि यह लाइब्रेरी धीरे-धीरे एक छोटे शैक्षणिक केन्द्र के रूप में विकसित हो सकती है, जहां छात्र पढ़ाई के साथ-साथ आपसी संवाद और मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकेंगे। डॉ. देवीलाल वर्मा ने कहा कि वार्ड 12 में लाइब्रेरी भवन का निर्माण केवल एक इमारत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य में निवेश माना जा रहा है। शिक्षा, संसाधन और अवसर इन तीनों को एक साथ जोड़ने वाला यह प्रयास वार्ड के विकास को नई दिशा देगा।

वार्ड के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम | Hanumangarh News

निवर्तमान वार्ड पार्षद तरुण विजय ने बताया कि वार्ड के युवाओं के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने का सपना लंबे समय से था, जो अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में युवाओं को पढ़ाई के लिए न केवल पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी, बल्कि आधुनिक समय की जरूरतों को देखते हुए वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

इसका उद्देश्य यह है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को एक शांत, सुरक्षित और संसाधनयुक्त वातावरण मिल सके। तरुण विजय ने कहा कि आज के समय में शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है और अगर युवाओं को सही दिशा और संसाधन मिल जाएं, तो वे अपनी मेहनत से बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसी सोच के साथ वार्ड 12 में लाइब्रेरी भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया और अब वह जमीन पर उतरने जा रहा है। उन्होंने इसे वार्ड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Tilak Varma: तिलक वर्मा की हुई सर्जरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने पर संशय