साजिश रच कर की थी युवक की हत्या
भूना (सच कहूँ न्यूज)। Bhuna Crime News: सड़क हादसे की आड़ में की गई हत्या की गुत्थी को भूना पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर केस में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू कर लिया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। Bhuna News
इससे पहले पुलिस ने 25 अगस्त को पवनजीत पुत्र राजवीर सिंह (निवासी बैजलपुर) और बिष्णु उर्फ वी.के. पुत्र शेर सिंह (निवासी पारता) को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में अजय उर्फ माल्टा पुत्र रणधीर सिंह और सुर्याकांत उर्फ सुर्या पुत्र सुभाष चंद्र (दोनों निवासी बालक, जिला हिसार) को भी गिरफ्तार किया गया है।
पहले हादसा लगा, फिर खुली हत्या की परतें | Bhuna News
19 अगस्त को अमनदीप सिंह निवासी वार्ड 1, भूना ने थाने में शिकायत दी थी कि वह अपने दोस्तों के साथ भूना बस स्टैंड गया था। लौटते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे विजय नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
मामला शुरू में सड़क हादसे का लग रहा था, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके के हालात पर गौर किया गया तो पुलिस को शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच से साफ हुआ कि यह एक पूर्व नियोजित मर्डर था।
आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
डीएसपी रतिया नर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया और इसे एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश की गई। Bhuna News
यह भी पढ़ें:– कर्मठ कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जिला संगठन में जिम्मेदारी- कमल दीवान