रिश्वत मामले में सेना के दो अधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को कहा कि रिश्वतखोरी के कथित मामले में सेना के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने अपने एक बयान में कहा कि आरोपियों की पहचान एमईएस अंबाला केंट में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पवार, वरिष्ठ बैरक स्टोर अधिकारी और सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार तथा ठेकेदार दिनेश कुमार और प्रीतपाल के रूप में की गई है। कथित रूप से रिश्वत मांगने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। रिश्वत का कथित भुगतान यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि अंबाला कैंट की अधिकांश निविदाएं/ऑर्डर उक्त निजी ठेकेदारों को दी जाएगी। सीबीआई ने जाल बिछाकर 22.48 लाख रुपये की लेनदेन करते हुए दोनों अधिकारियों और निजी ठेकेदारों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल के परिसर से 32.50 लाख रुपये और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए और उक्त ठेकेदारों के पास से 16 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। सभी चारों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।