गुरुग्राम की एक-दो नहीं बल्कि चार बेटियों ने यूपीएससी में लहराया परचम

Gurugram News
Gurugram News:

सभी के परिवारों में आसपास के लोगों व रिश्तेदारों ने पहुंचकर दी बधाई

गुरुग्राम (संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में गुरुग्राम की एक या दो नहीं बल्कि चार बेटियों ने सफलता हासिल करके नाम रोशन किया है। सभी को बधाई देने वालों को तांता लगा रहा। परिवारों में भी खुशी व जश्न का माहौल है। सबसे पहले हम बात करते हैं रुहानी की। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रुहानी ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल किया है। रुहानी ने शहर में ही प्राइवेट स्कूल 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। वर्ष-2017 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस विश्वविद्यालय से अर्थ शास्त्र में रुहानी ने स्नातक की पढ़ाई की।

इसके बाद वर्ष 2019 में इग्नू से अर्थ शास्त्र में मास्टर डिग्री पूरी की और वह भारतीय अर्थ शास्त्र सेवा में शामिल हो गई। तीन साल तक वहां पूरी मेहनत से कार्य किया। रुहानी दो साल तक नीति आयोग में भी कार्यरत रहीं। बाद में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हो गईं। नवंबर-2023 से हैदराबाद में वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यूपीएससी की परीक्षा में रुहानी ने अपनी प्रतिभा दिखाई और 5वां श्रेष्ठ रैंक हासिल कर लिया। उनके पिता सुरेश और माता नीलम दोनों ही सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद नियुक्त हैं। एक छोटा भाई निजी कंपनी में नौकरी करता है।

सुमन यादव ने हासिल किया 170वां रैंक | Gurugram News

शहर के सराय अलावर्दी की रहने वाली सुमन यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 170वां रैंक हासिल किया है। मंगलवार को यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन का जब परिणाम आया और सुमन यादव का नाम देखकर परिजनों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। सुमन ने दूसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा पास की है। पिछले वर्ष भी सुमन यादव ने परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। पिछले तीन वर्षों से सुमन यादव यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

सुमन के मुताबिक उन्होंने पहली से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गुरुग्राम के सुचेता मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई जमालपुर गांव में सूरज पब्लिक स्कूल से की। स्कूल शिक्षा पूरी होने के बाद उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी की। बीएससी के बाद ही उसने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। सुमन यादव के पिता बलवान सिंह यादव का कहना है कि बेटी की इस कामयाबी ने जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है।

प्रख्या ने 584वीं रैंक हासिल करके पाई सफलता

गुरुग्राम के पालम विहार अपराध शाखा में तैनात सहायक उप-निरीक्षक रामबीर की बेटी प्रख्या ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल की है। प्रख्या ने 584वीं रैंक हासिल की है। प्रख्या ने दिल्ली के ढासा स्थित एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। नेकीराम कॉलेज रोहतक से बीएससी व बीएड की। प्रख्या ने दूसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता रामबीर ने बताया कि उनकी बेटी की शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है। अच्छे अंकों से परीक्षाएं पास की है। प्रख्या की मां गृहिणी हैं। रामबीर के मुताबिक उनकी एक बेटी कॉलेज में, एक बेटी 12वीं कक्षा में और बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। Gurugram News

दिव्या ने 665वीं रैंक हासिल करके परिवार का नाम चमकाया | Gurugram News

गुरुग्राम पुलिस में ही इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बलराज यादव की बेटी दिव्या ने यूपीएससी की परीक्षा में 665वीं रैंक हासिल की है। पहली से नौवीं कक्षा तक मुंबई के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करने वाली दिव्या ने करनाल के दयाल पब्लिक स्कूल से 10वीं व 12वीं कक्षा पास की है। दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम पास की। अब वह दिल्ली के ही एक कॉलेज से एम.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। दिव्या की दो बहनें भी हैं, जो कि अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। मां गृहिणी हैं। पुलिस सेवा में तैनात पिता बलराज यादव ने बताया कि दिव्या ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है।

यह भी पढ़ें:– सरकारी अस्पतालों का मरीज देखने का समय बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here