कई घंटों की जांच में कुछ नहीं मिला
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Bomb Threat News: पंजाब में एक बार फिर चार जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इमारतों को खाली करवा दिया और सख्त जांच की। कई घंटे तक चली जांच के बाद भी किसी भी अदालत परिसर से कुछ बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह पहली बार नहीं है जब पंजाब पुलिस को ऐसी फर्जी धमकियों का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले जालंधर, अमृतसर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। Chandigarh News
यहां तक कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को भी बम धमाके की फर्जी धमकी मिल चुकी है। वीरवार को फिरोजपुर, मोगा, बठिंडा और रूपनगर की जिला अदालतों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने चारों स्थानों पर अदालत की इमारतों को खाली करवा कर जांच की। हालांकि शुरूआत से ही पुलिस को संदेह था कि यह धमकी भी पहले की तरह फर्जी है, लेकिन किसी भी स्थिति में खतरा मोल न लेते हुए सख्त जांच की गई। पंजाब पुलिस ने फर्जी धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले को जल्द पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– प्रशासन ने नशा तस्करों की अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त















