illegal Bangladeshis Arrested: चार अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Delhi Police News
illegal Bangladeshis Arrested: चार अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

illegal Bangladeshis Arrested:नई दिल्ली। नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी व्यक्ति बिना वैध वीजा या प्रवेश अनुमति के लंबे समय से दिल्ली में निवास कर रहे थे। यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिम जिले की वसंत विहार थाना पुलिस द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान कुछ व्यक्तियों की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत हुईं। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोका, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने उन्हें तत्परता से पकड़ लिया। हिरासत में लिए गए चारों व्यक्तियों की पहचान असदुल, आरिफ, आसिया बेगम और जुहूर अली के रूप में की गई है। इनमें से दो के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए हैं, जिससे उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हुई। Delhi Police News

सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एसजे अस्पताल भेजा

पुलिस ने सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए एसजे अस्पताल भेजा, जहाँ उन्हें पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। उसके बाद कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर उन्हें नई दिल्ली के इंद्रलोक स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। वहां से विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की निगरानी में आगे की कानूनी कार्यवाही और निर्वासन की प्रक्रिया जारी है।

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध अप्रवासियों के विरुद्ध अपनी कानून पालन की प्रतिबद्धता को दोहराया है। अधिकारियों के अनुसार, सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ अपनाई जा रही हैं ताकि इन नागरिकों को शीघ्र ही उनके मूल देश बांग्लादेश वापस भेजा जा सके।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 4 मई को पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने छह अवैध रूप से रह रहीं बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया था। उनके पास भी कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे और वे अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रही थीं। इसी प्रकार 2 मई को द्वारका जिला पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला सहित 15 विदेशी नागरिकों को बिना वैध वीजा पाए जाने पर हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा था। Delhi Police News

BrahMos Missile Unit Lucknow: आतंकवाद पूरी तरह कुचलने को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन