चार नकाबपोशों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से लूटे लाखों

भवानीगढ़। (सच कहूँ/विजय सिंगला) शहर के बीचों बीच मौजूद भारत गैंस एजेंसी पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार नकाबपोश नौजवानों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से 7.95 लाख रुपए लूट लिए व वारदात को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए। इलाके में लगातार लूटपाट की वारदातें बढ़ रही हैं। सूचना मिलने पर एसपी संगरुर मनप्रीत कुमार, डीएसपी रुपिंदर सिंह व भवानीगढ़ के थाना प्रभारी प्रतीक जिंदल पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचें व जांच शुरु कर दी। भवानीगढ़ गैस एजेंसी के मालिक चरणपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि उनका मैनेजर तलविंदर सिंह गैस एजेंसी में बैठा था।

इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए 4 नकाबपोशों में से तेजधार हथियारों से लैस तीन नौजवान गैस एजेंसी में दाखिल हुए व लुटेरों ने मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। लुटेरे गैस एजेंसी के दराज में पड़ी सारी नकदी लेकर फरार हो गए।गैस एजेंसी के मैनेजर तलविंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों के पास तेजधार हथियार थे व लुटेरे गैस एजेंसी से करीब 7 लाख 95 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। एसपी मनप्रीत कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में रात ही नाकाबंदी करके चेकिंग की जा रही है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय शहर में लूट की घटनाओं के कारण लोगों में सहम का माहौल देखा जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here