बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और खरीदने वाले कबाड़िए सहित 4 दबोचे

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्री मुक्तसर साहिब। (सच कहूँ/सुरेश गर्ग) क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिला पुलिस द्वारा भी शरारती तत्वों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है। सीआइए स्टाफ की ओर से चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइक्स बरामद कर ली गई हैं। चारों आरोपित गांव थांदेवाला के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपित नशे के आदी हैं।प्रेस वार्ता में डीएसपी (डी) राजेश स्नेही ने बताया कि सीआइए स्टाफ की ओर से एएसआइ रछपाल सिंह व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। वहीं पुलिस टीम जब संगूधौन से थांदेवाल रोड पुल सुआ के पास पहुंचे तो यहां नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:– कब तक बचेगा भगोड़ा? अमृतपाल पर बड़ा एक्शन

इस दौरान एक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को रोक कर वाहन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, जो कि पुलिस को देख कर घबरा गए और दस्तावेज नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि यह बाइक चोरी की है और इसे भी बेचने जा रहे थे। आरोपितों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, बेअंत सिंह सुक्खी पुत्र काक सिंह व गुरशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी थांदेवाला के रूप में हुई है।

हिरासत में आरोपित ने कबूल किया कि वह अलग-अलग शहरों से बाइक्स चोरी करते हैं। उनका एक साथी अमनदीप सिंह अमना पुत्र दर्शन सिंह निवासी थांदेवाला, जो कि कबाड़ का काम करता है उसके पास बाइक बेच देते हैं। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने रेड कर आरोपित अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक्स बरामद की गई।

डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपित एक ही गांव के रहने वाले हैं और इनके साथ और भी साथी गिरोह के हो सकते हैं। आरोपितों से पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्हें आशंका है कि जिले सहित अन्य क्षेत्रों में चोरी की हुई वारदातों में भी उक्त आरोपितों का हाथ हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।