भूकंप के झटकों से सहमा हिमाचल

Earthquake
सम के सोनितपुर क्षेत्र में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर भारत में आए भूकंप के झटके हिमाचल में भी महसूस किए गए। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने 10.17 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए। जिस वजह से कई जगह लोग घरों से बाहर निकल गए। बद्दी, नालागढ़ और नाहन समेत अन्य इलाकों में भूकम्प के झटकों से कई सेकंड तक जमीन हिली। लोगों ने घरों में रखा सामान हिलता देखा। भूकम्प के इन झटकों से लोगों में खौफ व दहशत का माहौल है। गनीमत यह रही कि भूकंप की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं कई जगह लोग अभी भी घरों से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें:– हंसते खेलते ज्योति लेने गया था लौटा कफ़न में लिपटकर

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके लगे हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 और केंद्र अफगानिस्तान में हिन्दू कुश क्षेत्र रहा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण राज्य में जान-माल की कोई रिपोर्ट नहीं है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। चम्बा व आस-पास के इलाकों में पिछले कई वर्षों से लगातार भूकंप के झटके लग चुके हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।