
लूटी गई 3.5 करोड़ की नकदी, 271 ग्राम सोने के आभूषण और 88 ग्राम चांदी सहित कार और देशी कट्टा बरामद | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। पांच दिन पहले लुधियाना (Ludhiana) में एक घर के अंदर नकाबपोश लुटेरों द्वारा की गई डकैती की वारदात को सुलझाकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की नकदी, सोने के आभूषण और चांदी के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई कार और एक देसी चाकू समेत 6 रौंद बरामद किए हैं। Ludhiana News
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि 14 सितंबर को डॉ. वाहेगुरु पाल सिद्धू पक्खोवाल रोड पर शहीद भगत सिंह नगर में स्थित अपने घर पर मौजूद थे। जबकि उनकी पत्नी डॉ. हरकमल बग्गा अपना क्लीनिक बंद कर शाम करीब पौने नौ बजे घर पहुंची। उसी समय 4 अज्ञात व्यक्ति, जिन्होंने मास्क पहने हुए थे, चार दीवारी लांघकर उनके घर में घुस आए और चौकीदार शिंगारा सिंह के हाथ खाकी टेप से बांधकर डॉक्टर और उनकी पत्नी को अपने साथ स्टोर में ले गए। जहां डॉक्टर ने अपनी अलमारी से सोने के आभूषण और नकदी लुटेरों को सौंप दी। जिसके बाद लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उतार ली और महिला डॉक्टर के हाथ का सोने का कड़ा भी उतार लिया और गेट के रास्ते मारुति कार नंबर पीबी-10 सीए-0600 ब्रांड में सवार होकर फरार हो गए।
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार घटना के अगले दिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुग्गरी थाने में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सिद्धू ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए थाना दुग्गरी के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर मधु बाला, सहायक थानेदार बलवीर सिंह, चौकी एसबीएस के प्रभारी नगर सहित थानेदार जसविंदर सिंह प्रभारी सेफ सिटी और जसकिरण जीत सिंह तेजा उपायुक्त ग्रामीण लुधियाना, सुहैल कासिम मीर अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस जोन-2 और गुरइकबाल सिंह सहायक आयुक्त पुलिस दक्षिण के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने बड़ी मुश्किल से खुफिया और तकनीकी सूत्रों के माध्यम से 96 घंटे में घटना को सुलझाकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Ludhiana News
पुलिस ने होटल फेयरवे अमृतसर से 3 करोड़ 51 लाख 3 हजार 7 सौ रुपए नकद, 271.35 ग्राम सोने के आभूषण, 88 ग्राम चांदी बरामद की है। इसके अलावा गिरफ्तार लोगों के पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा और 6 कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि लूट के मामले में पुलिस ने गुरविंदर सिंह उर्फ ??सोनू निवासी भाई हरनाम दास नगर लुधियाना, पवनीत सिंह उर्फ ??शालू निवासी दुग्गरी, जगप्रीत सिंह निवासी काजी कोट (जिला तरनतारन) और साहिलदीप सिंह निवासी गांव चंडेर (जिला तरनतारन) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें से गुरविंदर सिंह और पवनीत सिंह के खिलाफ जिला लुधियाना के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में क्रमश: 4 और 3 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के बाद और गहनता से पूछताछ की जाएगी। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड किये गये वितरित














