गुरदासपुर में 16 किलो हेरोइन सहित चार तस्कर गिरफ्तार

Hanumangarh News
Drug smugglers arrested: नशे की बड़ी खेप बरामद, तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

गुरदासपुर (एजेंसी)। पंजाब के गुरदासपुर में दीनानगर पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में हेरोइन समेत चार बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दीनानगर थाने के एसएचओ कपिल कौशल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान स्थित तस्करों से संबंध रखने वाले चीमा कलां थाना सराय अमानतखान निवासी सुरजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने अपने आदमियों को बड़ी मात्रा में हेरोइन लाने के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा है।

सूचना अनुसार तस्कर दो गाड़ियों में जम्मू कश्मीर से हेरोइन लेकर आ रहे थे। उन्होने बताया कि पुलिस ने हाईवे पर बाइपास के पास कड़ी चेकिंग अभियान चलाया और दो गाड़ियों में सवार चार तस्करों से 16 किलो हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गुरदित सिंह ,भोला सिंह निवासी चीमा कलां, मनजिंदर सिंह और कुलदीप सिंह निवासी काजी कोट तरनतारन के तौर पर हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।